झांसी में तेज रफ्तार बस का कहर, सड़क किनारे चल रहे मजदूर को कुचला, मौत

0
596

झांसी इलाइट चौराहे के पास प्रमोद पेट्रोल पंप के सामने देर रात एक तेज रफ्तार बस का कहर देखने को मिला। जहा एक तेज रफ्तार बसने सड़क किनारे जा रहे मजदूर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही तेज रफ़्तार बस मौके से भागने लगी । इसी दौरान इलाइट चौराहे पर नवाबाद थाना पुलिस ने बस को हिरासत में ले लिया। वही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई हे।बताया गया है कि मृतक कूड़ा कचरा बीनने वाला व्यक्ति था। जो रोज की तरह दो वक्त की रोटी के लिए सड़क किनारे से कचरा बीन रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि घटना इतनी भयावह थी । मृतक के शव को बोरियों में समेटा गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही बस चालक द्वारा बस में बैठी महिला को बस में ही बंद करके चला गया। जिसके बाद महिला ने पुलिस की सहायता ली। और काफी समय के बाद महिला को बस से निकाला गया।झांसी में अवैध बस पार्किंग लोगो के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है।

रिपोर्ट,मोहम्मद सैफ

LEAVE A REPLY