झांसी
झांसी की मऊरानीपुर कोतवाली में कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे की अध्यक्षता और उपजिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी , पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह के मुख्य आतिथ्य में मोहर्रम और ताजिए को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगो से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।
आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के साथ कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस मौके पर कोतवाली प्रभारी द्वारा चर्चा करते हुए कोतवाली क्षेत्र में निकलने वाले ताजिये के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ताजियो के आने जाने के रास्ते पर भी चर्चा की। वही बताया गया है कि 26 जुलाई को अलम शाम चार बजे से 7 बजे तक समाप्ति की जाएगी। इसके बाद 28 और 29 में ताजिया बुर्राक निकलेंगे।जिसको लेकर नगर ब ग्रामीण क्षेत्र के लोगो से चर्चा की।। वही त्योहार के दौरान नगर की समस्याओं और सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा पूर्ण आश्वाशन दिया गया।
इस मौके पर तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता, टीएसआई राम मोहन, राजेंद्र रावत,इलियास मंसूरी, बफाती मंसूरी, रहीश, इमाम मंसूरी,बालू माते, पप्पु मंसूरी, नसीर साह, मद्दू साह,असगर अली,सहित तमाम मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।