1 जून को होनी थी राजकुमार की शादी, शादी से पहले बारात पड़ी भारी, दुर्घटना में मौत।

0
397

बारात में जाना इतना महंगा पड़ गया कि जिंदगी से ही हाथ धोना पड़ गया। हनुपुरा हिरापुर वासी थाना वानपुर जिला ललितपुर से बबीना थाना क्षेत्र के शेखर गांव में बारात हनुपुरा हिरापुर गांव से डीसीएम गाड़ी से गांव के कुछ बाराती सवार थे उन्ही के साथ, राजकुमार पुत्र फुल सिंह आदिवासी भी सबार था। राजकुमार डीसीएम के उपरी हिस्से में बैठा था। जैसे ही बारात शेखर गांव के नजदीक पहुंचने बाली थी तभी वहीं पर बनी पुलिया के निचे से गुजरते समय उपर बैठा राजकुमार पुलिया से जा टकराया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बबीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम हाऊस झांसी के लिए भेज दिया बबीना थाना पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर थाने मैं खड़ी कर दी।

LEAVE A REPLY