संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर मनाया गया चौधरी संतराम पेंटर का 61 वां जन्मदिवस

Jhansi

0
169

*डॉ. संदीप सरावगी एवं सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में केक काटकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं दीर्घायु होने की कामना की*

मानवसेवा सबसे बड़ी सेवा है। मानव सेवा के प्रति तत्पर रहकर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी लगातार मानव सेवा के लिए अग्रसर है, झोकन बाग स्थित एस. एम टावर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व चेयरमैन एवं अन्य पदों पर आसीन रह चुके चौधरी संतराम पेंटर का 61 वां जन्मदिन सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी द्वारा चौधरी संतराम पेंटर का तिलक कर एवं पुष्पमाला एवं केक काटकर चौधरी संतराम पेंटर को 61 वें जन्मदिवस की ढेरों बधाइयां एवं दीर्घाऊ होने की कामना की। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति जिलाध्यक्ष महानगर अजय राय, धर्मेंद्र खटीक, शशांक श्रीवास्तव, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, राजू सेन, सुशांत गेंडा, धर्म करोसिया, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, विशाल सिहोते सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY