भव्य होगा मेला जलविहार महोत्सव, जिलाधिकारी से आयुष श्रीवास ने की मुलाकात, अधिकारियो के साथ किया स्थलीय निरीक्षण।

Jhansi mauranipur

0
290

मऊरानीपुर

मऊरानीपुर में आयोजित होने वाले मेला जलविहार महोत्सव को भव्य और सफल बनाने के उद्देश्य से शशि श्रीवास – आयुष श्रीवास अध्यक्ष एवं सर्वेश कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मऊरानीपुर द्वारा मा० जिलाधिकारी झाँसी से प्रान्तीय मेला जलबिहार महोत्सव 2023 जो कि दिनांक 25.09.2023 को पराम्परागत शुभारम्भ हेतु व्यक्तिगत मुलाकात की ।

जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान करते हुये गोपेश तिवारी उपजिलाधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक मऊरानीपुर को मेला महोत्सव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है। जिसके के क्रम में उपजिलाधिकारी एवं तुलसीराम पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मऊरानीपुर के द्वारा मेला ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

मेले में बनायी जा रही दुकानों को सुव्यस्थित तरीके से बनाये जाने एवं दुकानों के बीच में पर्याप्त आवागमन हेतु जगह छोड़े जाने के साथ – 2 मुख्य अतिथियों की पार्किगं व्यवस्था चिन्हित एवं मेला ग्राउण्ड के पास अवैध रखी दुकानें व अतिक्रमण हटाये जाने के आदेश प्रदान किये । मेला जलबिहार महोत्सव में कार्यक्रम स्थल, सफाई व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। जिसमें ऐतिहासिक मेला को भव्य एवं सफल बनाये जाने हेतु मेला के पूर्व नगर की सफाई व्यवस्था विशेष अभियान चला कर एवं मेला अवधि में विमानों की शोभायात्रा के समय स्वछन्द रूप से विचरण कर रहे सुअरों को रोका जाने व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं नगर के स्पीड ब्रेकरों पर स्लेव बनाने आदि व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये ।

जिसमें अमित खरे सदर लेखपाल व पालिका के R.I विवेक पाल, आशीष कौशिक, नन्दकिशोर रावत, छगनलाल राजपूत, सुनील शर्मा, गौरीशंकर वर्मा, अभिनव श्रीधर, आनन्द विश्नोई, अमित सिंह उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY