झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर में गुरुवार को पुलिस द्वारा आपरेशन क्लीन के अंतर्गत 5 लावारिस मोटरसाइकिलों की थाना परिसर में नीलामी की गई। नीलामी में 53 हजार300 रूपये का राजस्व की प्राप्ति हुई।
जिलाधिकारी के आदेश पर नायव तहसीलदार टहरौली कामनी भट्ट व थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में पांच लावारिस मोटरसाइकिलों की नीलामी की गई है।
सर्वाधिक बोली लगाने बालो में राजा राय टोड़ीफतेहपुर द्वारा टीबीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल की 20 हजार रुपये,कामता टुढ़या द्वारा बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल के लिए 18 हजार 500 रुपये,हीरो होंडा डीलक्स की भारत सिंह दोहरे टोड़ीफतेहपुर द्वारा 6 हजार 400 रुपये एवं मु सलीम मऊरानीपुर द्वारा टीवीएस विक्टर की 4 हजार 300 रुपये और पेंसन प्रो की 4हजार 100 रुपये लगाई गई।
उक्त बोली दाताओ से धरोधर राशि के रूप में 2 हजार 500 रुपये जमा कराये गये। नीलामी में 20 बोली दाताओ ने भाग लिया।
लावारिस मोटरसाइकिलो कि नीलामी से 53 हजार 300 रुपये की राजस्व वसूली की गई। इस दौरान थाना परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।