संदीप सरावगी जैसे लोग ही ला सकते हैं रामराज्य, साध्वी पीतांबरा ने की तारीफ

0
116

झांसी : धार्मिक नगरी ओरछा के रुद्राणी कला ग्राम में राम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है यह महोत्सव 5 अप्रैल से शुरू होकर 9 अप्रैल को समाप्त होगा। इस आयोजन में देशभर के विख्यात धर्मगुरु, कलाकार, समाजसेवी, राजनेता, अभिनेता, अभिनेत्री आदि हिस्सा ले रहे हैं पिछले कई वर्षों से इस महोत्सव का आयोजन अनवरत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में घुमंतु सिनेमा का गांव गांव भ्रमण होगा, जिसमें राम कथा पर आधारित फिल्म दिखाई जाएंगी एवं केंद्र व राज्य की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः काल के समय श्री राम यज्ञ, ध्यान योग, रात्रि में सांस्कृतिक संध्या पर विश्वविख्यात रामलीला का मंचन, श्री राम भजन प्रतियोगिता, राम कथा पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता, लोक कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता, लोक व्यंजन प्रतियोगिता, लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, लोकगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के साथ प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है केंद्र सरकार की ऐतिहासिक योजना अयोध्या से ओरछा को जोड़ने के कार्य में सहायता प्रदान करना है। गत वर्ष हुए कार्यक्रम की प्रशंसा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं जिन्होंने महोत्सव की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया था। इस कार्यक्रम में मुख्य सचेतक की भूमिका निभा रहे झांसी जनपद के समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी के कार्यालय पर आज कार्यक्रम में भाग लेने कई अतिथि गण पहुंचे जिन्होंने मुक्त हस्त से डॉ० संदीप एवं संघर्ष सेवा समिति के समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा क्षेत्र में जो भी समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं उन्हें रेखांकित करना आवश्यक है। सनातन धर्म में कन्यादान महादान कहलाता है डॉ० संदीप द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्य अति सराहनीय हैं राम महोत्सव की सराहना करते हुए अतिथि गणों ने कहा यह अद्भुत महोत्सव है जो आगे चलकर आध्यात्म का विश्व स्तरीय केंद्र बनेगा ऐसा माना जाता है कि दिन में श्री राम का निवास अयोध्या में और रात्रि निवास ओरछा में होता है जल्द ही यह क्षेत्र अयोध्या सर्किट के रूप में विकसित होगा जिससे यहां पर्यटन का विकास होगा एवं रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। इस दौरान ज्योतिष आचार्य श्री जी रमण योगी “साइंटिस्ट बाबा”, अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी पीताम्बरा जी, भोपाल से आए रामायण केंद्र के डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव, कानपुर से आकाशवाणी उद्घोष का रंजना यादव, राजनीतिक विचारक एवं शोधकर्ता एडवोकेट नेहा धवन आदि एवं संघर्ष सेवा समिति से अजय राय, राजू सेन, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, ललित रायकवार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY