राजगढ़ में श्रीमद्भागवत कथा सुनने पहुंचे डॉ. संदीप सरावगी।

0
120


झांसी: बिजौली राजगढ़ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंचे बुंदेलखंड गौरव गहोई पुत्र वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. संदीप सरावगी का पारीछत – श्रीमती सपना श्री वीरेंद्र खटीक ने स्वागत किया। कथावाचक पंडित हर्षवर्धन शास्त्री व वृन्दावन पं त्रिलोकी महाराज छारद्वारी वाले ने डॉ. संदीप सरावगी को पुष्पमाला पहनाकर चिरायु व विजयी होने का आर्शीवाद दिया। कथा में मौजूद हजारों भाई बहनों को मंच से संबोधित करते हुए डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में जहां आज लोग अपनों को भूलते जा रहें है और लोग अपने घर परिवार के सदस्यों का ख्याल तक नहीं रख पा रहे हैं, ऐसे में बुंदेलखंड का एक मात्र समाजसेवी जो गरीब बेसहारा परिवारों की माताओं व बेटियों का ऐसा भाई बना है, जो न सिर्फ अपनी इन बहनों की हर स्तर पर मदद करता है चाहे वह माताओं बहनों के जीवन की सुरक्षा के लिए बीमा पालिसी देने का कार्य हो, या गरीब असहाय बहनों को उनके विवाह अवसर पर निःशुल्क ब्राइडल मेकअप का कार्य हो या गरीब जरूरत मंद बहनों की पढ़ाई का खर्च हो या माताओं बहनों के हर सुख दुःख में आंसू पोंछने का कार्य केवल मात्र डॉ. संदीप सरावगी संघर्ष सेवा समिति ही कर सकती है। अंत में जय श्री राम, भारत माता की जयकारे लगाकर डॉ. संदीप सरावगी ने अपने उद्धबोधन समाप्त किया। कथा वाचक पंडित श्री हर्षवर्धन शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।
कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है। इस शुभावसर पर संघर्ष सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष ग्रामीण विनोद वर्मा, महेंद्र रजक, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार सहित महाराज गोकुल गोविंद मुनि जी उदासीन अखाड़ा ,श्री मोहन यादव जी, राजेंद्र यादव जी, दीपचंद यादव जी, विजय राजपूत जी, अनुरुध दुबेजी,श्री रामप्रसाद यादव दाऊजी, रामस्वरूप, बृजेश खटीक जी, श्री प्रवेश महाराज जी, महेश यादव जी, राम कुमार , धर्म करोसिया जी, अनिकेत परिहार जी, प्रेमचंद , राम बिहारी साहू जी, अवधेश यादव पूर्व पार्षद,श्री हर प्रसाद खटीक जी, अमित सिंह खटीक, चौकी प्रभारी बिजौली – सर्वाेत्तम जी समस्त बिजौली श्रद्धालु मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रवि परिहार

LEAVE A REPLY