टोड़ीफतेहपुर : पुलिस ने राष्टीय पक्षी मोर की बचाई जान, वन विभाग के हवाले किया।

0
176

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

टोड़ीफतेहपुर नगर के मोहल्ला बड़ागंज में स्थित कठिल के मन्दिर पर एक मोर रात्रि में ठंड से बचने के लिए मंदिर के अंदर बने एक छोटे से आला में बैठ गई जो उसी मे फस गई और बाहर नही निकल सकी सुबह जब मुहल्ले बालो ने देखा तो मुहल्ला निवासी चन्द्रभान सिंह द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई सूचना मिलते ही पीआरबी 397 एवं प्रभारी निरीक्षक बड़ी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे।

तब तक आले में से मोर निकलकर उड़ान भरी पर ज्यादा दूर तक नही जा सकी कुछ ही दूरी पर बने एक गहरे कुआ (कूप) में जा गिरी गई कूप में ज्यादा पानी होने से उसमे तैरने लगी।पुलिस ने लोगो की मदद से गहरे कुआ से मोर को बाहर निकालने के लिए रैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बड़ी मशक्कत के बाद गहरे कुआ से मोर को सकुशल बाहर निकाला गया।

ज्यादा देर तक कुआ के अंदर पानी मे रहने से उड़ नही पा रही थी और घायल भी थी।कूप से बाहर निकलते ही घायल मोर को देखने बालो की बड़ी भीड़ एकत्रित हो गई।

प्रभारी निरीक्षक अमिराम सिंह द्वारा वन विभाग गुरसरांय को घायल मोर के बावत सूचना दी गई वन विभाग टीम गुरसराय से सुरेशचन्द्र द्वारा थाना टोड़ीफतेहपुर से घायल मोर को अपने साथ ले गये।

प्रभारी निरीक्षक अमिराम सिंह ने बताया कि घायल मोर की जान बचाई गई जो हमारे देश की शान एवं राष्टीय पक्षी है पशु पक्षियों की रक्षा करना हमारा परम् धर्म है।

प्रभारी निरीक्षक अमिराम सिंह,उपनिरीक्षक विशेषपाल सिंह,कॉ सत्यवीर सिंह,रोहित कुमार एवं पीआरबी 397 से कोमल सिंह,धीरेन्द्र सिंह,चालक प्रदीप दुवे रेस्क्यू ऑपरेशन में रहे।

LEAVE A REPLY