मऊरानीपुर नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित 156 व प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को मेला ग्राउंड के मंच पर गायत्री दीप महायज्ञ एवं सत्संग कथा का आयोजन किया गया। जिसमे पंडित अखिलेश तिवारी भोले जी के मुखारविंद से कथा सुनने को मिली। इसके संयोजक दीनदयाल साहू एवं प्रमोद गुप्ता के सफल संचालन में आज दीप प्रज्वलन का आयोजन किया गया । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शशि आयुष श्रीवास ,जयशंकर देवलिया,दिनेश राजपूत,सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा इस गायत्री दीप महायज्ञ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक हरिओम साहू द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।।