झांसी
झांसी के मऊरानीपुर में एक अजीबो गरीब पसंद सामने आई है । जहां चोरों द्वारा लगातार बाइक चोरी के मामले पुलिस दर्ज कर रही है। वही दर्ज हुए मामले में एक और नई बात देखने को मिली है। जिसमे चोरों की पहली पसंद hf deluxe बाइक बनी हुई है। जहां भी चोरों को hf deluxe बाइक दिखती है बस पलक झपकते ही वह बाइक गायब हो जाती है। और पुलिस मामले को दर्ज करने के अलावा कुछ नही पाती है। लेकिन पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे चोरी के मामले में अधिक्तर hf deluxe के देखने को मिल रहे है।।
ताजा मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला गांधी गंज निवासी मनोज कुमार पुत्र किशोरीलाल ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि व्यक्तिगत जगह सरकारी अस्पताल पर गया हुआ था जहां उसने अपनी बाइक एचएफ डीलक्स क्रमांक यूपी 93 बीसी 5195 को खड़ा किया और थोड़ी देर बाद जब वापस आया तो वहां से उसकी गाड़ी चोरी हो चुकी थी। जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं कोई पता नहीं चला। तथा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर हमेशा की तरह मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
वहीं नगर में चर्चा यह भी है कि चोरों ने लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे हैं जिसमें एचएफ डीलक्स बाइक अधिकतर चोरी की जा रही हैं। वही लोगों का मानना है कि चोरों की पसंद इस समय एचएफ डीलक्स बनी हुई है। तथा अगर अब आपके पास भी एचएफ डीलक्स है तो कृपया सावधान रहें। क्योंकि हो सकता है चोरों की नजर आपकी बाइक पर हो और अगला नंबर आपका भी हो सकता है।