दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आप कार्यकर्ताओ में आक्रोश, जगह जगह प्रदर्शन।

Jhansi

0
156

झांसी

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से AAP कार्यकर्ताओं में आक्रोश, प्रदेश भर में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरोध में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया, इसी क्रम में आज झांसी में जिलाध्यक्ष अरशद खान, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता तथा महानगर उपाध्यक्ष गयादीन कुशवाहा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

सिसोदिया की गरिफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया. इसी के साथ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय , विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित महरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से इस गिरफ्तारी को केंद्र की मोदी सरकार की दमनकारी नीति बताया।

जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि मनीष बेकसूर हैं और जनता इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारा संघर्ष और मजबूत होगा. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात दिन मेहनत करने वाले आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते हैं तो आज तक अपने मित्र अडानी के ऊपर उन्होंने किसी तरह की जांच क्यों नहीं और कार्यवाही नही की। ।

रिपोर्ट – रवि परिहार

LEAVE A REPLY