सकरार में दुकान से लाखो रुपए से भरा बैग लेकर भागे बदमाश।

Jhansi

0
181

झांसी।

झांसी के सकरार थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े दो बदमाशों ने दुकान संचालक को गुमराह कर उसकी दुकान पर रखे लाखों की नकदी से भरा बैग उठा लिया और भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक सकरार थाना क्षेत्र के ग्राम लुहारी निवासी मनोज कुमार मैन बाजार में सेनेटरी की दुकान खोले हुए है। आज सुबह वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था उसी दौरान दो युवक उनकी दुकान पर आए और डॉक्टर फिक्सिड की बोतल खरीदी जिसके बदले में युवकों ने उसे दो हजार का नोट दिया। दुकान संचालक को दो हजार के नोट में गड़बड़ी लगने पर वह अंदर नोट चैक कराने गया तभीदोनो युवक काउंटर के पास रखा दुकान संचालक का नोटों से भरा बैग लेकर भाग गया। सकरार थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक दुकान से उठाए गए बैग में कितनी रकम थी इसकी जानकारी दुकान संचालक द्वारा नही बताई गई है। सूत्र बताते है बैग में करीब डेढ़ लाख के आस पास की नकदी थी।

LEAVE A REPLY