एडिट By- अर्पित शर्मा 9453111997
संवाददाता – चंद्रप्रकाश द्विवेदी
झांसी के थाना ककरवई अन्तर्गत बालू ढोने का रास्ता बनाने के लिए दबंग ठेकेदार ने जेसीबी के द्वारा किसानों की गेहूं चना सरसों जवा की खड़ी फसल नष्ट कर दी तथा बेशकीमती पेड़ काट डाले।
ग्राम कचीर एवं हीरानगर के कई किसानों द्वारा बताया गया कि एक खेत से बालू निकालने के लिए दबंग ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती रास्ता बनाया जा रहा है।
जबकि रास्ता 10 कड़ी का है तो कही 6 कड़ी का दबंग ठेकेदार ने जबरदस्ती किसानों के खेतों में खड़ी चना गेहूं जवा सरसों की फसलें जेसीबी द्वारा नष्ट कर रास्ता बनाया उनके खेतों की मेड़ों पर पर खड़े शीशम आम तथा बबूल के बेशकीमती पेड़ काट डाले कुछ किसानों की बंधी नष्ट कर दी गई है।
जब किसानों द्वारा इसका विरोध किया तो ठेकेदार एवं उसके साथियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। गरौठा में किसानों ने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उनकी किसी भी अधिकारी ने नहीं सुनी तब मजबूर होकर 25 नवंबर 2022 को किसान श्रीपत पुत्र गरीबे जिलाधिकारी झांसी के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया है उसने ठेकेदारों की दबंगई की दास्तां सुनाई
जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए। जबरदस्ती रास्ता बनाए जाने के कार्य को बंद कराया। जिलाधिकारी के कड़े तेवरों को देखते हुए गरौठा से अधिकारी मौका मुआयना करने पहुंचे।
ठेकेदार द्वारा किसानों की फसल एवं हरे भरे पेड़ों काटे जाने पर किसान श्रीपत अहिरवार प्रागी प्रजापति, राम सिंह यादव, निवासी कचीर मोहन अहिरवार आत्माराम सुमित यादव निवासी हीरानगर आदि किसानों ने दबंग ठेकेदार द्वारा उनकी नष्ट की गई फसलों एवं काटे गए आम एवं शीशम के पेड़ों का मुआवजा दिलाए जाने एवं दबंग ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है