गरौठा : समाधान दिवस उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
186

झांसी तहसील परिसर गरौठा में आज संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी गरौठा की देखरेख में किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रीय काश्तकारों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिए गए।

समाधान दिवस में कुल 27 प्रार्थना पत्र आये जिसमें से राजस्व विभाग के 20 पुलिस विभाग 7 विकास की 4 एवं अन्य प्रार्थना पत्र 6 जिसमें से मौके पर उप जिलाधिकारी गरौठा ने दो प्रार्थना पत्रों का तुरंत ही निस्तारण किया गया।

उप जिला अधिकारी गरौठा ने कहा कि शेष प्रार्थना पत्रों को प्रत्येक विभाग से संबंधित प्रत्येक कर्मचारी को सौंप दिए जाएं और उनसे शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा गया।

एक प्रार्थना पत्र विमल तिवारी ने भी दिया प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया की लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल गरौठा से मेरी बच्चियों की टीसी नहीं काटी जा रही है मेरी बच्चियों की टीसी दिलाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया।

इस मौके पर तहसीलदार बंदना कुशवाहा एवं क्षेत्रा अधिकारी गरौठा के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह एवं ककरवई थाना व गुरसराय थाना के थाना अध्यक्ष एवं अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY