आज मऊरानीपुर के रिलायंस ट्रेंड्स शॉपिंग मॉल में ग्रामोदय इंटरनेशनल, सरस्वती विद्या मंदिर, केएस अकैडमी के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर.जे.सिंह ने छात्र-छात्राओं को मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मंच का संचालन एडवोकेट अवधेश श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम के अंत में स्टोर मैनेजर श्री रवि प्रकाश यादव जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित सोनी, प्रदीप कुमार, प्रदीप कुशवाहा, मनमोहन, जस्सू, गायत्री, शेर सिंह, अशोक एवं प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारो में गिरवर सिंह, जीत नायक, रवि परिहार , गजेंद्र सिंह सिकरवार, राकेश परिहार, अमित राजपूत का विशेष सहयोग रहा। रिलायंस ट्रेंड्स मऊरानीपुर शॉपिंग मॉल इस तरह बच्चों के प्रति स्कूलों में जाकर, शॉपिंग मॉल इस प्रकार की कई एक्टिविटी एवं प्रतियोगितायें कार्यक्रम करवाते रहते हैं जिससे मऊरानीपुर की जनता रिलायंस ट्रेंड्स की काफी सराहना करती है।