उद्घाटन मैच में बड़ागांव ने जीत की हासिल, नयागांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का मीडिया क्लब ने किया शुभारंभ।

0
516

मऊरानीपुर। ग्राम नयागांव में मकर संक्रांति पर्व पर नयागांव क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें उद्घाटन मैच में बरुआमाफ क्रिकेट क्लब व बड़ागांव क्रिकेट क्लब के बीच रोमांचक मैच खेला गया तथा खिलाड़ियों ने अपने अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मीडिया क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सोनू मिश्रा जीत नायक,रवि परिहार राजीव दीक्षित,रजनीश दुबे,गजेंद्र सिकरवार,दीपू सैनी,मदन पाठक,रहीश कुमार,रोहित विश्वकर्मा आदि ने गेंद खेलकर फीता काटकर किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल के माध्यम से युवा जहां बेहतर खेल दिखाते हैं वहीं दूसरी ओर वह स्वस्थ भी रहते हैं। जहां तक क्रिकेट खेल का सवाल है आज भारत के क्रिकेट खिलाड़ी देश में ही नहीं पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं। भारत देश में विदेशों की तरह क्रिकेट खेल लगातार लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं और हमारे देश के युवा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में स्थान प्राप्त कर रहे हैं। युवाओं को खेल भावनाओं से खेल खेल कर अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान साधुराम अहिरवार ने टॉस उछालकर किया,टॉस जीतकर ग्राम अटारन क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण किया। इसके जवाब में बरुआ माफ क्रिकेट क्लब निर्धारित निर्धारित ओवरों के दौरान बल्लेबाजी करते हुए केवल 34 रन बनाए जिसे बड़ागांव की टीम ने लक्ष्य हासिल करते हुए मैच स्कोर मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया l इस मौके पर आयोजक कमेटी के सदस्य अमित राजपूत,अभिषेक राजपूत फूल खान,
साबिर खान,आकाश राजपूत,अंकित कुशवाहा,निदेश श्रीवास,अवधेश राजपूत,सुनील राजपूत,मोहित राजपूत,अनिल विश्वकर्मा,रोहित राजपूत,हर्ष कुशवाहा सहित भारी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद ।

LEAVE A REPLY