झांसी
झांसी के मऊरानीपुर में चोरी की घटनाएं जेसे आम बात सी हो गई है। जहां दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं घटने के बाद भी मऊरानीपुर पुलिस खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। तो वही क्राइम इस्पेसलिस्ट मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी भी अब चोरों के सामने घुटने टेकते नजर आ रहे है। जहां लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ खुलासा करने में भी पुलिस को अब पसीने छूट रहे है।। और एक बार फिर चोरों ने सूने घर को निसाना बनाते हुए सोने चांदी के आभूषण और नगदी तो चोरी की ही है।लेकिन घर में रखे आटे को भी चुरा ले गए। जिसके बाद अब लोग कह रहे है की अब मऊरानीपुर में आटा चोर भी आ गए।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम विजरवारा निवासी उर्मिला कुशवाहा पत्नी ललनजू ने बताया कि लगभग कुछ दिन पहले ही उसके पति की मौत हो गई थी। तथा आने वाली है अप्रैल को तेरवी का आयोजन था। जिसको लेकर लगभग ₹50000 इकट्ठे किए थे।। और खाने पीने का सामान भी बाजार से खरीदा था। और घर में सामान रखकर परिवार के सभी लोग खेत पर काम कर रहे थे। और वहीं पर रह रहे थे। तथा आज सुबह गांव वालों द्वारा सूचना दी गई कि तुम्हारे घर के ताले टूटे हुए हैं। जब मौके पर आकर देखा दरवाजे खुले तथा सामान बिखरा हुआ था। जिसमें चोरों द्वारा सोने चांदी के आभूषण 50000 नगद, के अलावा खाने पीने का सामान और घर में रखा 50 किलो आटा भी चोर चुरा ले गए। अब पूरे परिवार के ऊपर जिंदगी भर की जमा पूंजी चोरों द्वारा चुरा लेने के बाद पिता की तेरहवीं की चिंता सता रही है। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी।वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली प्रभारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। और जांच-पड़ताल के साथ कार्यवाही शुरू कर दी।