झांसी में नहीं चलेगा अब मादक पदार्थ का व्यापार, डीएम ने दी सख्त हिादयत।

0
176

झांसी : जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शिव हरि मीणा ने विकास भवन सभागार में संयुक्त रूप से नारको- कोऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक ली।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी DM रविंद्र कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासनादेश के अनुसार जनपद में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री किसी भी हालत में नहीं हो इसे सख्ती से रोका जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त मादक पदार्थों के विक्रय और परिवहन पर भी उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए जीएसटी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े वाहनों की गंभीरता के साथ जांच की जाए ताकि अन्य प्रदेशों से परिवहन कर लाए जाने वाले मादक पदार्थों को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध एक अभियान चलाया जाए जिसके अंतर्गत स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए नशीले एवं मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाए ताकि युवाओं को इनका इस्तेमाल करने से रोका जा सके। उन्होंने जनपद में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री किसी भी दशा में ना होने पावे इसके लिए उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को व्यापक दिशा निर्देश दिए और कहा कि जनपद के समस्त ड्रग विक्रेताओं को प्रतिबंधित दवाओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें और यदि प्रतिबंधित दवाएं दुकान से विक्रय होती पाई जाती है तो ड्रग लाइसेंस निरस्त करते हुए एफ आई आर दर्ज किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आईसीसीसी तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समस्त ड्रग्स विक्रेताओं को यह जानकारी देना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पुलिस, सीबीएन और आबकारी विभाग को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र में अफीम/भांग की अवैध खेती किए जाने वाले क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करते हुए निगरानी रखे जाने ताकि क्षेत्र में अफीम भांग की फसल की अवैध खेती ना होने पाए, उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि लोग अफीम व भांग की अवैध खेती ना करें।
विकास भवन सभागार में आयोजित नारको-कोऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में मादक पदार्थों के परिवहन को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने जीएसटी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवर्तन कार्य के दौरान बड़े वाहनों (ट्रक) की गंभीरता से जांच की जाए ताकि अन्य प्रदेशों से आने वाले मादक पदार्थ को जनपद में आने से रोका जा सके।
लखनऊ मुख्यालय से असिस्टेंट डायरेक्टर एनसीबी श्री सुनील दुबे ने भी प्रतिभाग किया।
बैठक का संचालन जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रमोद कुमार गोयल ने किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार, डीएफओ श्री एम पी गौतम, नगर मजिस्ट्रेट श्री अंकुर श्रीवास्तव, डीआईओएस श्री ओम प्रकाश सिंह सहित जीएसटी विभाग, औषधि प्रशासन, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Report : Ravi Parihar

LEAVE A REPLY