डॉ स्वामी देव स्वरूपानंद और जिला प्रशासन अधिकारी टीकमगढ़ के बीच तीखी नोंकझोंक

Jhansi

0
112

टीकमगढ

डॉ स्वामी देव स्वरूपानंद महाराज ने 9मार्च2023 को जिला टीकमगढ़ मै अनीस्चीत कालीन धरना प्रदर्शन कर जिला टीकमगढ़ प्रशासन से मांग की थी जो सड़कों पर शहर में जो गौ वंश घुम रहे हैं उन्हें गौ आश्रय केन्द्र एवम् गौशालाओं में पहुंचाया जाए यह लिखित में अबगत कराया गया था लेकिन ऐसा ना हुआ और 3-6-2023को एक ट्रक से एक्सीडेंट हो जाने पर गौवंश की दर्दनाक मौत हो गई


जिसपर डॉ स्वामी देवस्वरूपानन्द महाराज जी ने सडक पर जाम लगा कर धरना प्रदर्शन सूरू कर दिया जिसपर अधिकारी भड़क उठे स्वामी जी ने बताया की जिला प्रशासन को बार बार अबगत कराया गया था लेकिन जिला प्रशासन ने अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया और आज यह दर्दनाक हादसा गौवंश के साथ हो गया इस लिए मजबूर होकर मुझे दुबारा धरना देना पड़ा जिस पर जिला प्रशासन टीकमगढ़ ने लिखित अस्वसन दिया देखिए लिखित अस्वसन पर स्वामी जी क्या बोले अधिकारियों से जिले में लगभग 550 गौशालाएं रजिस्टर है गौवंशो को आश्रय केन्द्र भेजा जय यह प्रसासन की ज़िम्मेदारी बनती है हमारी भी जिम्मेदारी बनती है
जब सरकार करोड़ों रुपए गौ आश्रय केन्द्रों गौशालाओं पर खर्च कर रही है तो क्या इतना नहीं कर सकती है तीखी नोंक झोंक के बाद ज़िले के आला अधिकारियों के अस्वसन के बाद स्वामी जी को शरबत पीलाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया इस मौके पर जिला टीकमगढ़
SDM श्री सी•पी•पटेल जी तहसीलदार जी SDOP अधिकारी के समक्ष तीखी नोंक झोंक के बाद तत्काल गौवंश संबंधी आदेश कराया
आसरा गौ सेवा केंद्र श्री सुदीप मिश्रा जी एवं श्री प्रजातंत्र गंगेली जी एवं सभी गौ भक्तों का आभार जो मौके पर डटकर सामना किया । आनन्द कुशवाहा जी आशीष जी इत्यादि गौ प्रेमी साथ रहे
रिपोर्ट
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी

LEAVE A REPLY