एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीणा के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर अरुण चौरसिया के पर्यवेक्षण में अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने गाजा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष चन्दन पाण्डेय रात्रि गस्त पर थे तभी राजापुर तिराहे के पास एक व्यक्ति पुलिस को देख तेज तेज कदमो से भागने लगा शक होने पर घेराबंदी करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को नदी पुल से 10 कदम की दूरी से पहले पकड़ लिए तलासी लेने पर संदिग्ध व्यक्ति के पास से पेंट की जेब में पॉलिथीन निकली जिसमे गाजा रखा हुआ था तोल करने पर गाजा का वजन 640 ग्राम निकला पुलिस द्वारा नाम पूछने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम मक्खन लाल पुत्र गड़ू निवासी ग्राम बृसिंहपुरा बताया।
थानाध्यक्ष चन्दन पाण्डेय ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजिकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम- उपनिरीक्षक अंकुश चौहान, कॉन्स्टेबल सत्यवीर सिंह, शिवशंकर पाल रहे।