झांसी के गुरसराय में कंपोजिट विद्यालय करगुआ खुर्द में डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई, इस अवसर पर बच्चों के द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत गाकर शिक्षक बन्धुओ को मोहित किया साथ अपनी अपनी प्रतिभा दिखाकर चित्रकला मै चित्र बनाये ओर शिक्षक बन्दुओ को उफहार देकर सम्मानित किया गया।
अंत में सभी बच्चो को मीठा वितरित कर बच्चों का मुह मीठा कराया ईस मोके पर प्रधान अध्यापक चरण सिंह पटेल, ब्रजकिशोर गुप्ता, ब्रजेश कुमार, सौरभ कुमार गौर, भईया राजा श्रीवास्तव, राहुल प्रजापति, घनेंद्र कुमार, सुमित कुमार, आत्मा राम आदि मौजूद रहे