टहरौली : पत्रकार पर लिखा झूठा मुकदमा वापस लिए जाने की मांग।

0
174

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन तहसील टहरौली कार्यकारिणी ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी टहरौली को सौंपा।

उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए पत्रकार

ज्ञापन में मोठ के पत्रकार पर लिखा झूठा मुकदमा वापस किये जाने की मांग की गई है। बताते चलें कि मोठ के नगर अध्यक्ष पत्रकार विशाल सिंह उर्फ आकाश के खिलाफ विपक्षियों द्वारा एक खबर चलाने के सबंन्ध में झूठा मुकदमा लिखा गया है। विपक्षियों द्वारा पुलिस से मिल कर उन पर रंगदारी मांगने का झूठा मुकदमा मोठ थाने में पंजीकृत किया गया है।

इस सम्बंध में ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन द्वारा मोठ तहसील में एक धरना भी दिया जा चुका है लेकिन अब तक मुकदमा वापस नहीं हुआ है। ग्रा प ए द्वारा झांसी जिले की हर तहसील मुख्यालय पर यह ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि यदि पत्रकार पर लिखा झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया जाता तो जिले स्तर पर धरना दिया जाएगा।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जगतपाल मिश्रा, जिलामहासचिव आशीष उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष अबध बिहारी गाता, रविन्द्र दीक्षित, बृजकिशोर नेता तिवारी, बबलू पटेल, संजय कुशवाहा, नरेश साहू, अशोक कुशवाहा, भूपेन्द्र राय, अंकित गौतम, बृजेन्द्र मोनू सोनी, सुरेन्द्र प्रजापति, जितेन्द्र दांगी, रूपम पिपरा, पुष्पेन्द्र कुशवाहा,रियाज खान, अनिल कुशवाहा, संजीव कुमार, पट्टू साहू कृष्णकांत साहू आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY