एडिट By अर्पित शर्मा 9453111997
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली में सिस्टम का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। जिसके चलते सबसे चर्चित मऊरानीपुर कोतवाली मानी जा रही हैं। जहा सिस्टम नामक शब्द का प्रचलन जमकर किया जा रहा है।।लोगो की माने तो कोतवाली पुलिस में कोई भी कार्य हो सिस्टम के तहत ही किया जाता है। कौन सा कार्य कराना हे उसके लिए बस सिस्टम नाम को अपनाओ और दिन दूने रात चौगुनी तरक्की पाओ।
कुछ दिनों पूर्व स्टोरियो को पकड़ने की चर्चा जोरों पर उठी। उसके बाद मौहल्ला गांधी गंज स्थित एक कंप्यूटर संचालक को बेहोश कर दुकान से पैसे ले जाने का वीडियो वायरल हुआ ऐसा नहीं हे वीडियो वायरल होने के पहले कोतवाली पुलिस के पास प्रार्थना पत्र न आया हो। लेकिन सिस्टम नामक शब्द फिर कुछ कार्यवाही करने में अड़ंगा लगाया गया । लेकिन जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तो पुलिस का सिस्टम शब्द खराब हो गया । आनन फानन में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उसके बाद ग्राम कदौरा में एक युवक द्वारा देशी तमंचा लहराने का फोटो वायरल हुआ । जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली में ले आई।लेकिन यहा भी सिस्टम के खेल ने इस घटना को घुमा दिया। और पकड़े गए युवक को सिस्टम के तहत छोड़ दिया गया। और बताया गया कि उक्त वायरल फोटो मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बाहर की हे। जबकि युवक भी कोतवाली क्षेत्र का एवम घटना भी इसी क्षेत्र की बताई जा रही हे। लोगो की माने तो इस समय कोतवाली पुलिस से आम नागरिक भी भयभीत हे कोतवाली पुलिस में कुछ सिपाही इस समय बहुत ही चर्चित हे । जो झांसी जिले के उचाधिकारियो की सख्त कार्यशैली व न्याय देने की कार्यप्रणाली को बट्टा लगा रहे हे।